देहरादून डीएम द्वारा कूड़ा कंपनियों को बड़ी चेतावनी, 3 दिन में पेश करना होगा प्लान……

15 Days Warning By DM: देहरादून डीएम द्वारा सभी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां को 25 खराब वाहनों को ठीक करने के लिए मात्र 15 दिन की चेतावनी दी गई है।

मात्र 15 दिन में ठीक करने होंगे सभी कूड़ा वाहन

कल देहरादून के डीएम सविन बंसल द्वारा कूड़ा उठाने वाली तीन कंपनियों के साथ बैठक की गई जिसमें उन्होंने कंपनियों को दिए गए 45 दिन की अंतिम चेतावनी के 30 दिन भी जाने की बात सामने रखी। उन्होंने सभी कंपनियों को मात्र 15 दिन में 25 वाहनों को ठीक करने की चेतावनी दी और सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाने को भी कहा।
डीएम द्वारा कहा गया कि देहरादून में लगभग 90 कूड़ा पॉइंट है, जिसमें हर दो दिन में एक कूड़ा पॉइंट को खत्म किया जाए। कंपनियों के ऐसा करने के बाद ही उन्हें शपथ पत्र दिया जाएगा जिससे उनका ठेका आगे बढ़ाया जाएगा।

3 दिन में कूड़ा कंपनियों को पेश करना होगा प्लान

आपको बता दे बुधवार के दिन डीएम सविन बंसल नगर निगम पहुंचे, इसके बाद उन्होंने कूड़ा उठाने वाली कंपनियों के एमडी को बुलाया। डीएम से मिलने के लिए सभी कंपनियों के एमडी को नोटिस भी भेजा गया था। डीएम द्वारा सभी कंपनियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया, जिससे वह सभी कूड़ा पॉइंट की सफाई करें। ऐसा ना करने पर नई कंपनी को कूड़ा उठाने का काम सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने सभी कंपनियों के एमडी के साथ कूड़ा उठाने की व्यवस्था में सुधार लाने के ऊपर बात की। साथ ही डीएम द्वारा यह भी कहा गया की डोर टू डोर और व्यावसायिक कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी अलग से की जाए, जिसके लिए सभी कंपनियों को अपना प्लान बनाकर उनके सामने प्रस्तुत करना होगा।
जानकारी के अनुसार हर एक वार्ड में लगभग दो राउंड में कूड़ा उठाने की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही डीएम द्वारा सभी रूट पर कवरेज बढ़ाने और गार्बेज पॉइंट साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें शनिवार तक तीनों कंपनियों को कूड़ा उठाने की व्यवस्था को लेकर अपना प्लान पेश करना होगा।

ये भी पढ़े:  Haldwani Curfue : डीएम नैनीताल ने किए 120 शस्त्र लाइसेंस रद्द, बॉर्डर पर तेज हुई चेकिंग, दंगाई के फरार होने को लेकर पुलिस सतर्क | 120 Arms Licence Cancelled In Haldwani curfue

यह भी पढ़ें

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक और भीषण हादसा, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, सर्च अभियान जारी

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.