Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड से मौसम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार 7 अक्टूबर को कुमाऊँ मंडल के दो जिलों में बारिश हो सकती हैI मौसम विभाग की माने तो पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन 2 जिलों में बारिश की संभावना
कुमाऊं मंडल के दो जिलों को छोड़कर बाकी पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि इन दिनों प्रदेश में तेज धूप खिली हुई है, लेकिन सुबह शाम हल्की ठंड हो रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मानसून विदा हो चुका है, जिसके बाद पूरे राज्य भर में मौसम शुष्क बना हुआ हैI सुबह शाम हल्की ठंड हो रही है, लेकिन दिन में तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है।
सुबह–शाम ठंड का हो रहा एहसास
इस वर्ष उत्तराखंड में हुए मानसून सीजन की बात की जाए तो उत्तराखंड में बारिश इस वर्ष सामान्य हुई, लेकिन राज्य के कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश हुई जिस कारण काफी नुकसान भी राज्य को झेलना पड़ा। भारी बारिश के चलते कहीं भूस्खलन नदी में उफान बादल फटने जैसी घटनाएं लगातार मानसून में सामने आती रही जिसके कारण राज्य को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
मौसम विभाग ने आज के लिए जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट, 5 सितंबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर