Heli Service Soon to Begin: उत्तराखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की हेली सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन द्वारा जॉली ग्रांट हेलीपैड से बद्री– केदार धामों के लिए उड़ान भरी जाएगी।
बुजुर्ग और बच्चे भी कर सकेंगे दर्शन
आपको बता दें उत्तराखंड में 15 नवंबर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से प्रस्तावित हेलीकॉप्टर सेवा में बुजुर्ग और बच्चों को आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन शुरू होंगे। जानकारी के अनुसार हेली कंपनी द्वारा करीब एक हफ्ते पहले से सफल ट्रायल पूरा कर दिया गया है।
जानिए यात्रा के लिए क्या दस्तावेज हैं अनिवार्य
यह हवाई यात्रा करीब 2 घंटे की बताई जा रही है। आपको बता दे नैनी सैनी एयरपोर्ट से एमआई 17 हेलीकॉप्टर सुबह लगभग 8:30 बजे 18 यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा। इस हवाई सेवा का एक दिन में एक ही फेर लगाया जाएगा।
नैनी सैनी एयरपोर्ट से हेली सेवा 15 नवंबर से फरवरी तक संचालित की जाएगी। सभी यात्रियों की जानकारी के लिए वातावरण को देखते हुए हेलीकॉप्टर में बैठे यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाना और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा। यात्रा की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो पाएगी। हेली कंपनी द्वारा पर्यटन विभाग और सरकार को यात्रा का शेड्यूल दिया गया है।
दोनों पर्वतों के दर्शन ऊपर से ही कराए जाएंगे
साथ ही यह जानकारी है कि रुद्राक्ष एविएशन द्वारा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के जरिए दोनों पर्वतों के दर्शन ऊपर से ही कराए जाएंगे। ओम पर्वत और आदि कैलाश अति दुर्गम पहाड़ में स्थित है, जिससे कई मैग्नेटिक फील्ड वहां मौजूद है ऐसे में यहां यात्रियों द्वारा चढ़ाई करना काफी कठिन माना जाता है। जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर द्वारा दोनों पर्वतों में ऊपर से ही दर्शन कराए जाएंगे।