केदारनाथ उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, नामांकन पत्र खरीदने के बाद दिल्ली पहुंची ऐश्वर्या रावत

Kedarnath By- Election Nomination: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में खींचतान और आंतरिक टकराव बढ़ते नजर आ रहे हैं। पार्टी में टिकट वितरण को लेकर मची खींचतान ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। ऐश्वर्या रावत, जो कि पूर्व मंत्री शैलारानी रावत की बेटी हैं, ने बिना आधिकारिक टिकट के ही नामांकन पत्र खरीद लिया है। उनके इस कदम से बीजेपी में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है और पार्टी के भीतर टिकट के लिए जबरदस्त लॉबिंग और दबाव का माहौल बन गया है।

केदारनाथ यूपी चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

इस बीच, कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के चयन में तेजी दिखाई है, और मनोज रावत के नाम पर सहमति बनती दिख रही है। पार्टी ने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर उनके नाम की पुष्टि की है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है।

29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों ने आधिकारिक रूप से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। इस स्थिति से संकेत मिल रहा है कि चुनावी रण में मुकाबला तीखा होने वाला है, और दोनों पार्टियों को अपने-अपने प्रत्याशियों की जल्दी से घोषणा करनी होगी ताकि वे चुनावी प्रचार में जुट सकें।

ऐश्वर्या रावत के कदम ने बीजेपी में असंतोष और बगावत की लहर को हवा दी है, जो इस उपचुनाव को और भी दिलचस्प बना सकता है। अब यह देखना होगा कि क्या पार्टी इस असंतोष को नियंत्रित कर पाएगी या यह उनकी चुनावी रणनीति को कमजोर करेगा।

ये भी पढ़े:  Sanskrit Language Schools: उत्तराखंड में अब कक्षा 1 से पढ़ाई जाएगी संस्कृत, संस्कृत शिक्षा को किया जाएगा राज्यभर में प्रोत्साहित
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.