17 नवंबर को शीतकालीन के लिए बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जल्द शुरू होगी पंच पूजाएं…..

Badrinath Dham Update: उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन के लिए 17 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही 20 नवंबर को मध्यमहेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे।

20 नवंबर को मध्य महेश्वर के कपाट होंगे बंद

आपको बता दे चारधामों में से केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट शीतकालीन के लिए बंद हो चुके हैं। इसके बाद अब उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट भी शीतकालीन के लिए 17 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को रात करीब 9:07 पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया बुधवार 13 नवंबर को पंच पूजा के कार्यक्रम से शुरू होगी। 20 नवंबर के दिन मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

जानिए क्या होंगे बद्रीनाथ के पंच पूजन के कार्यक्रम

13 नवंबर को पंच पूजन के अंतर्गत पहले दिन भगवान गणेश की पूजा की जाएगी इसके बाद शाम को भगवान गणेश के कपाट बंद होंगे। 14 नवंबर के दिन आदि केदारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। इसके बाद तीसरे दिन यानी 15 नवंबर को खड्ग-पुस्तक पूजन और वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा।

16 नवंबर के दिन मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा, इसके बाद 17 नवंबर को रात 9:07 पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे। आपको बता दे, सोमवार 18 नवंबर को भगवान कुबेर और उद्धव सहित रावल आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर और नरसिंह मंदिर जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। 19 नवंबर के दिन गद्दी स्थल नरसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी जिसके बाद शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर और नरसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजा है शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़े:  Mini Stadium और खेल मैदान बनाने को मिली मंजूरी, शासन ने जारी किया आदेश | Each Gram Panchayat will be having 1 Sport's Ground
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.