UPNL Employees Postponed Protest: सोमवार को शुरू हुए उपनल कर्मचारियों का आंदोलन अब 25 नवंबर तक स्थगित हो गया हैI सोमवार दे रात उपनल कर्मचारी के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्य सचिव से हुई जिसके बाद यह फैसला लिया गया हैI आपको बता दें कि 11 नवंबर को ऑप्शनल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय की और कूच किया था।
उच्च स्तरीय बैठक में होगा फैसला
सोमवार को देर शाम उपनल कर्मचारी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की जिसके बाद 25 नवंबर तक आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया गया है आपको बता दें कि मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू है जिसके चलते तत्काल कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता।
जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है तब तक के लिए अपना कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित किया गया है उपनल कर्मचारी के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को अगर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह आंदोलन जारी रहेगा।