हल्द्वानी में रूट डायवर्सन प्लान हुआ तैयार, 17 नवंबर तक रूट रहेंगे डायवर्ट

Route Diversion In Haldwani Till 17 November: कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड को देखते हुए पुलिस के द्वारा हल्द्वानी में 14 नवंबर से 17 नवंबर तक रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है जिसको देखते हुए लोगों से घरों से निकलने से पहले डायवर्सन प्लान देखने की अपील की गई है।

पुलिस के द्वारा किए गए डायवर्सन प्लान के तहत नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर से जाने वाले सभी पर्यटकों और वाहन चालकों के लिए यातायात प्लान प्रभावित किया जाएगा यात्रियों से आग्रह किया गया है कि यातायात प्लान देखी कहीं घूमने का प्लान बनाएं।

ये है डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे. यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने पर नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स, हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • रामनगर, बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कार्तिक पूर्णिमा स्नान व वीकेंड के दौरान 14 नवंबर से 17 नवंबर तक यात्रा रूट में यातायात का दबाव होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 10 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध ) के वाहन 12 बजे तक अपनी सेवाएं पूरी कर लें. 12 बजे से 10 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन वर्जित रहेगा.
  • काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर चार बजे से नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे. वहीं अल्मोड़ा, रानीखेत व कैंची धाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नम्बर वन बैंड होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे.
ये भी पढ़े:  CM Dhami In Almora : अल्मोड़ा रोड शो में उमड़ी लाखो की भीड़, 9 फरवरी से शुरू हुए गांव चलो अभियान के तहत अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी |
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.