Voting Ongoing In Kedarnath: केदारनाथ में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गए। सुबह 9:00 तक केदारनाथ सीट पर 4.30 प्रतिशत के आसपास मतदान देखने को मिला। सुबह की ठंड की वजह से मतदान की शुरुआत धीमी रफ्तार से रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान की रफ्तार में तेजी देखी गई।
केदारनाथ सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार खुद भूत का निरीक्षण कर रहे हैं। अगस्तयमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्तयमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण करते समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए चार ऐसे मतदान भूत तैयार किए गए हैं जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा और यूनिक बूथ शामिल है। आपको बता दें कि ऐसे बूथों को भी विकसित किया गया है जो की दूर जगह पर है, ताकि लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अगस्तयमुनि हाल में स्थापित वेब कास्टिंग के माध्यम से पुलिंग बूथ का भी जायजा लिया गया।