Kedarnath Seat Election: कल केदारनाथ सीट पर हुई वोटिंग में 57.64 फ़ीसदी रहा मतदान। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने की दी बधाई।
57.64 प्रतिशत हुआ मतदान
आपको बता दें, उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर कल मतदान किए गए थे। सुबह के 8:00 से शाम 6:00 तक मतदान प्रक्रिया चलती रही जिसमें कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे द्वारा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी गई।
साथ ही सभी जनपद वासियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
महिला मतदाता रहीं आगे
विधानसभा उप निर्वाचन में इस बार 90 हजार, 857 मतदाता थे, जिसमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हुए। आपको बता दे, इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की विधानसभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। साथ ही कहीं पर भी कोई घटना होने की सूचना नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार आज निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद 07 पोलिंग पार्टियों लगभग 9 से 10 बजे तक अगस्तमुनि मतगणना केंद्र में पहुंची।