हरिद्वार में मेडिकल छात्रों द्वारा पीपीपी मोड का विरोध प्रदर्शन, जानिए विरोध की वजह….

Protest by Medical Students: हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर को पीपीपी मोड पर चलने के फैसले से सभी छात्र विरोध करने सड़क पर उतर आए। फैसला वापस लेने के लिए छात्रों ने दी चेतावनी।

पीपीपी मोड का छात्र कर रहे विरोध

आपको बता दे, आज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर को पीपीपी मोड पर चलाने के फैसले पर छात्रों द्वारा विरोध किया गया। सभी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर मोर्चा उतारा जिसमें उन्होंने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया।
इसके साथ ही, छात्रों ने यह निर्णय वापस लेने के लिए चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे और कक्षाओं का बहिष्कार भी करेंगे। उनकी मांग है कि कॉलेज को पीपीपी मोड के बजाय सरकार द्वारा ही संचालित किया जाए।

क्यों है छात्र परेशान?

जानकारी के अनुसार, सभी मेडिकल छात्रों का कहना है कि उन्होंने सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट परीक्षा की तैयारी की है, जिससे उन्हें सरकारी कॉलेज में सीट मिल सके मगर राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर चलाने के बाद उनके भविष्य पर भी खतरा आ सकता है। पीपीपी मोड पर चलने के बाद उन सभी की इंटरनल फीस बढ़ा दी जाएगी जिससे उन्हें आर्थिक रूप से तंगी आएगी। ऐसा होने से आसपास के लोगों को भी दिक्कतें आएंगी क्योंकि जहां कम खर्च पर लोगों का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज में होना था उन्हें अब महंगे दामों पर इलाज करना होगा।

आपको बता दे, जो सभी छात्र कम खर्च पर एमबीबीएस करने के लिए यहां आए थे उन्हें अब महंगे दामों पर पढ़ाई करनी होगी, जिसके चलते सभी छात्र अपना गुस्सा जाता रहे हैं और अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की बात कही गई है।

ये भी पढ़े:  Manish Khanduri : कांग्रेस से इस्तीफे के अगले ही दिन बीजेपी में शामिल हुए मनीष खंडूरी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.