Free Education In Pathshala: उत्तराखंड में आज सत्यम हेल्थ फाउंडेशन के द्वारा जिया पोटा में स्थित भगवती पुरम कॉलोनी में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी की स्मृति में बनाए गए नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी की स्मृति में बनाए गए पाठशाला में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मधु कांत प्रेमी ने अपने जीवन में सराहनीय कार्य किए हैं और आपातकाल के समय पत्रकारिता के कर्तव्य बखूबी से निभाया। उनकी स्मृति में बनाए गए पाठशाला में बच्चों को फ्री में शिक्षा देना। यह एक सराहनीय और अच्छी पहल है।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में शामिल हुए हरिद्वार रोड की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल के द्वारा कहा गया कि सत्यम हेल्थ फाउंडेशन की ओर से यह अच्छी पहल की गई है। यहां बच्चे डॉक्टर इंजीनियर और अधिकारी बनने के लिए तैयार होंगे साथ ही समाज के पिछड़े वर्गों के बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

