Chardham Yatra 2025 Registration: उत्तराखंड में स्थित चार धामों के कपाट इस साल अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले जाएंगे और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा की शुरुआत की तारीखें भी तय की जा चुकी हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरानुसार अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे, जो इस साल 30 अप्रैल को होगी। इसके बाद 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट की तिथि 26 फरवरी को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से तय की जाएगी।
यात्रा की तैयारियां जोर-शोर पर
उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की ओर से जानकारी प्राप्त करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) के कंट्रोल रूम में रोजाना 10 से 15 फोन कॉल आ रहे हैं, जिसमें श्रद्धालु यात्रा की पंजीकरण प्रक्रिया, होटल और सार्वजनिक वाहनों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि इस समय श्रद्धालु यात्रा की शुरुआत से संबंधित कई सवालों के साथ फोन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि अभी तक विभाग की ओर से यात्रा से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को पंजीकरण प्रक्रिया, होटल बुकिंग और सार्वजनिक परिवहन की जानकारी दी जा रही है।
श्रद्धालुओं का उमड़ेगा सैलाब
कोरोना महामारी के बाद से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और इसको देखते हुए सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से यात्रा के दौरान सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं।
चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियों का निर्धारण मंदिर समितियों की ओर से किया जाता है, और इस बार यात्रा के लिए जो उत्साह और तैयारी दिखाई दे रही है, उससे यह स्पष्ट है कि इस साल भी चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।

