Cabinet Minister Prem Chand Agarwal In Mahakumbh: प्रयागराज में आयोजित हो रहे हैं महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल परिवार संग पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार में 2027 में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ की तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री सोमवार को उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड मंडपम में हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम चौक के नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्षों सहित अधिकारियों के साथ 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्ध कुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरिद्वार में अर्ध कुंभ का आयोजन राज्य के लिए प्रथम प्राथमिकता है। इससे पहले इसकी रूपरेखा और तैयारी पूरी करनी है, जिसके चलते वह प्रयागराज पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला अधिकारियों से रूपरेखा और तैयारी की जानकारी ली गई है ताकि प्रयागराज महाकुंभ से एकत्र जानकारी के आधार पर आगामी अर्धकुंभ को सफल बनाया जा सके।

