CBSE 12th Board Exam 2025 Update: पूरे देश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इसी बीच पूरे देश में 13 मार्च को होलिका दहन 14 मार्च को कुछ राज्यों में तो वहीं कुछ राज्यों में 15 मार्च को मुख्य होली मनाई जा रही है। आपको बता दे की 15 मार्च 2025 को CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा की हिंदी परीक्षा पहले से निर्धारित की गई है जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से परीक्षा पुनः निर्धारित करने का आग्रह किया था।
विद्यार्थियों के द्वारा किए गए आग्रह का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बड़ी घोषणा की हैI उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए परीक्षा से संबंधित बड़ी जानकारी दी है। पोस्ट के अनुसार जो विद्यार्थी 15 मार्च को परीक्षा देना चाहते हैं, वह दे सकते हैं। तो वही जो 15 मार्च को परीक्षा देने में असमर्थ हैं वह उनकी परीक्षा बाद में ली जा सकती है।

