निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, जल्द मिलेगा टोल फ्री नंबर…

Toll Free Number For School Complaint: उत्तराखंड में अभिभावकों की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। राज्य के कई निजी स्कूल बिना वजह फीस बढ़ाते हैं और खास दुकानों से किताबें खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। इस तरह की शिकायतों को देखते हुए, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आदेश दिया है कि इस पर सख्त कदम उठाए जाएं। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

3 साल तक फीस नहीं बढ़ा सकते स्कूल

नियम के अनुसार, कोई भी निजी स्कूल 3 साल तक फीस नहीं बढ़ा सकता। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है या अभिभावकों पर दबाव डालता है कि वे एक खास दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदें, तो सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।

टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

इस समस्या को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश दिया है। इस नंबर पर फोन करके अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, वे जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) या जिला शिक्षा अधिकारियों से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:  कड़ाके की ठंड कर रही जनता को परेशान, हवाई यात्रा पर भी दिखा असर, जानें कब से बदलेगा मौसम….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.