Jollygrant Airport Free Parking Time Increased: देहरादून एयरपोर्ट पर बाहर के टैक्सी चालकों के कई दिनों से टोल बैरियर पर प्रदर्शन करने से एयरपोर्ट प्रशाशन ने उनकी मांग पूरी कर दी है। एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को लाने-ले जाने वाले प्राइवेट और व्यावसायिक वाहन चालकों को अब ज्यादा समय तक निशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
अब 13 मिनट की फ्री सुविधा
आपको बता दें, यदि वाहन चालक 13 मिनट के भीतर यात्री को छोड़कर या लेकर एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकल जाते हैं, तो उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। पहले यह समय सीमा केवल 11 मिनट की थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाहरी टैक्सी चालक टोल बैरियर पर प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि यात्रियों को लेने-छोड़ने के लिए मिलने वाला समय बेहद कम है, जिससे उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
प्रदर्शन को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए निशुल्क पार्किंग समय को दो मिनट बढ़ाकर 13 मिनट कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 13 मिनट से अधिक रुकने पर तय शुल्क लागू होगा।

