वनाग्नि की घटनाओं की संख्या हुई 112, 1 दिन में जला 30 हेक्टेयर जंगल

Forest fire burn 30 hectare Jungle in a day: उत्तराखंड में गर्मी का मौसम बढ़ते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं इसी क्रम में उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में जंगल में आग लगने की लगभग 12 घटनाएं सामने आई है। जिसमें कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 6–6 घटनाएं दर्ज की गई है। जंगल में आग लगने की वजह से 30 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल को नुकसान हुआ है।

आपको बता दें कि 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन से लेकर 18 अप्रैल तक उत्तराखंड में अभी तक 70 वनाग्नि लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। 27 अप्रैल तक यह आंकड़ा 112 घटनाओं तक पहुंच गया। वनग्नि के सामने 112 घटनाओं में गढ़वाल मंडल में 62, कुमाऊँ मंडल में 43 घटनाएं हैं और वन्य जीव क्षेत्र में 10 जंगल में आग लगने की जानकारी मिली है। इन घटनाओं से 136 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में जैव विविधता को नुकसान पहुंचा है।

उत्तराखंड के वन संरक्षक वनाग्नि नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के अपर प्रमुख निशांत वर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बीते दो दिनों में जंगल में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। वन विभाग की टीम जंगल की आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इस बार अब तक वन पंचायत और आरक्षित जंगलों में आग लगने से करीब बराबर ही नुकसान हुआ है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.