Chardham Yatra Booking Fraud Alert: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ ही साइबर ठग भी तैयार बैठे हैं। साइबर ठग हेली टिकट, वीवीआईपी दर्शन और रूम बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसमें एक श्रद्धालु से 12 लाख 75 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
फर्जी बुकिंग की स्लिप
आपको बता दें, चारधाम शुरू होते ही साइबर ठग भी एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं से सरकार बार बार सावधान रहने की चेतावनी देती है। यात्रा शुरू होने के साथ की ठगी का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मैसूर (कर्नाटक) निवासी सुमति लाल पगारिया के परिवार के 17 सदस्यों ने हेलीकॉप्टर द्वारा चारधाम यात्रा की योजना बनाई थी। इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर उन्होंने एक व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने खुद को बुकिंग एजेंट बताया और प्रति यात्री ₹75,000 का चार्ज मांगा। जिसके बाद एजेंट के झांसे में आकर व्यक्ति ने कुल ₹12,75,000 की राशि खाते में ट्रांसफर कर दिए। यात्रियों को फर्जी बुकिंग स्लिप भी दी गई।
3 मई को सभी यात्री देहरादून पहुंचे, लेकिन एजेंट का फोन बंद मिला। पूछताछ करने पर धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस जांच में पाया गया कि एजेंट का नंबर कोलकाता का है। चूंकि बुकिंग कर्नाटक से हुई थी, इसलिए मामले की जांच कर्नाटक पुलिस करेगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
आपको बता दें, चारधाम यात्रा में जाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। श्रद्धालु registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट या ‘Tourist Care Uttarakhand’ मोबाइल ऐप के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं।
हेली टिकट आधिकारिक वेबसाइट से करें बुक
आपको बता दें, हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही बुक किए जा सकते हैं।
इसके साथ ही, किसी भी सहायता या शिकायत के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया है, इस नंबर पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा 0135-2559898 और 0135-2552627 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
चारधाम यात्रा के लिए अब तक लगभग 21 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। प्रशासन श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और केवल सरकारी माध्यमों से ही बुकिंग कराने की अपील कर रहा है।

