Illegal Bangladeshi Migrants Arrested in Dehradun: राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस बार पांच से छह विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। यह ऑपरेशन पुलिस के साथ-साथ राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया।
पिछले मामलों से मिली जानकारी
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र से भी 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए थे। वे सभी नौकरी की तलाश में देहरादून आए थे। इनमें से एक व्यक्ति पूर्व में कई बार देहरादून का दौरा कर चुका था, जिससे उस पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी।
शहर के कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान
आपको बता दें, केंद्रीय एजेंसियों और राज्य की इकाइयों ने जैसे ही मामले की गंभीरता को पहचाना, उन्होंने देहरादून पुलिस के साथ मिलकर एक साझा तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान विभिन्न इलाकों में दबिश दी गई और 5 से 6 संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया।
अब तक की गई पूछताछ और दस्तावेजी जांच के बाद इस पूरे प्रकरण का औपचारिक खुलासा आज किया जाएगा। एजेंसियां यह जानकारी साझा करेंगी कि ये लोग किस माध्यम से भारत में प्रवेश कर पाए और उनकी गतिविधियां क्या रही हैं।
