Hemkund Sahib Doors to Open Tomorrow: सिख धर्म के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। इससे पहले आज यानी शनिवार को गोविंदघाट से पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था बैंड-बाजों की धुन पर रवाना होगा। कपाट खुलने को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
कल होगा हेमकुंड के लिए प्रस्थान
आपको बता दें, जत्था आज गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना हुआ और वहां रात्रि विश्राम करेगा। इसके बाद रविवार सुबह हेमकुंड साहिब के लिए अंतिम चढ़ाई शुरू की जाएगी। इसी दिन विधिवत पूजा-पाठ और अरदास के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, पहले दिन की यात्रा के लिए चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। अब तक 3 हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट पहुंच चुके हैं, जिनमें से 500 से अधिक श्रद्धालु घांघरिया तक पहुंच गए हैं।
गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन
गोविंदघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार, आज सुबह 7:30 बजे अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद शबद कीर्तन और अरदास हुई। सुबह 8 बजे हुकमनामा लेकर यात्रा की विधिवत शुरुआत की गई। पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं को सिरोपे पहनाकर रवाना किया गया।
ऋषिकेश से पहुंचा जत्था
इस वर्ष कपाट खुलने के दौरान पंजाब से सतनाम और हरविंदर सिंह के अलावा गढ़वाल स्काउट की बैंड पार्टी भी मौजूद रहेगी। साथ ही, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा समेत कई श्रद्धालु मौके पर उपस्थित रहेंगे।
