Covid Cases Rise in Uttarakhand: देश- विदेश के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में पहले से 2 एक्टिव केस होने के बाद अब एक और नया मामला सामने आया है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 3 हो गई है। इस नए केस के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
डीएम की आपात बैठक
आपको बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के डीएम सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में सभी अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जांच किट, दवाइयां और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा डीएम ने साफ कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी संसाधन पहले से तैयार रखें। साथ ही, अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता पर निगरानी रखी जा रही है।
सावधानी बरतने की अपील
बता दें, जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने आम जनता से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें और मास्क पहनना न भूलें। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हालात इस वक्त नियंत्रण में हैं, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
