सड़क हादसे से बिगड़े हालात: रानीपोखरी में दो पक्षों की भिड़ंत, 9 गिरफ्तार…

Ranipokhri Chaos After Two Vehicles Collision: देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में दो गाड़ियों की टक्कर को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। मामूली झड़प ने कुछ देर बाद हिंसक रूप लिया जब एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद दूसरे पक्ष के एक चालक ने व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मामूली बहस ने लिया हिंसक रूप

आपको बता दें, पुलिस कंट्रोल रूम को 29 मई की सुबह सूर्यधार रोड पर दो वाहनों की टक्कर के बाद मारपीट होने की सूचना मिली। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही थाना रानीपोखरी से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो और वरना कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्दी ही हिंसा में बदल गई। एक पक्ष ने पत्थरों से हमला किया, जबकि दूसरे पक्ष के चालक ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

पुलिस की कार्रवाई

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर लिया। साथ ही, मारपीट और हमला करने वाले 9 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में ले लिया ।

आरोपियों की पहचान

पुलिस के अनुसार अराजक तत्व की पहचान शिवम (सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन), ऋषि चौधरी, जस्सी सिंह और आदर्श कुमार (दोनों चांदमारी, डोईवाला), सूर्यांश (कुड़का वाला, डोईवाला), आदित्य पेटवाल (आशुतोष नगर, ऋषिकेश), अंगद गौड़ और ऋषि वर्मा (दोनों तपोवन, मुनि की रेती), तथा सोनू (14 बीघा, ऋषिकेश) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.