High Court Strictness Towards Helicopter Accidents: चारधाम यात्रा 2025 के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें राज्य की धामी सरकार से हाल फिलहाल में हुई घटना को लेकर जवाब मांगा है।
विस्तृत रिपोर्ट की मांग
कोर्ट ने सरकार से यात्रा मार्गों पर चल रहे हेलीकॉप्टरों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।
जिसमे कोर्ट ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन में मानक सुरक्षा उपाय, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस गाइडलाइन, साथ ही हादसों के पीछे तकनीकी खराबी या फिर ऑपरेशनल लापरवाही के बारे में कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है।
इस साल में 5 हेलीकॉप्टर हादसे
आपको बता दें, इस साल चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 5 हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं, जिनमें 13 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। हाल फिलहाल में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश जिसमें 7 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी हादसे में 6 लोगों की जान गई थी। इन हादसों को देखते हुए हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि आगामी सुनवाई की तारीख तक दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट, ऑपरेशनल प्रक्रियाओं की समीक्षा और सुरक्षा उपायों की पूरी जानकारी अदालत के समक्ष पेश की जाए।

