Chamoli: बदरीनाथ हाईवे पर फिर एक बड़ा हादसा, कार पर पत्थर गिरने से 1 महिला की मौत…

Debris Caused Accident on Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर अचानक एक चलती कार पर गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 1 महिला की मौत और जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।

दर्दनाक सड़क हादसा

आपको बता दें, सोमवार सुबह बदरीनाथ हाईवे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पातालगंगा के पास पहाड़ी से अचानक भारी भरकम पत्थर गिरने से एक कार उसकी चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, कार में हरियाणा निवासी पत्नी, पति और बच्चा सवार थे। हादसे में महिला की जान चली गई, जबकि उसका पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहत बचाव कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत पीपलकोटी के अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण हाईवे पर कई जगहों पर मलबा गिरने की घटनाएं हो रही हैं। इससे यात्रियों की आवाजाही बेहद खतरनाक बनी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.