Pithoragarh Accident 8 died : पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है । जहां यात्रियों से भरी एक ओवरलोड मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि 8 लोगों की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा
आपको बता दें, मंगलवार शाम पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार, 13 लोगों से भरी यात्रियों की एक ओवरलोड मैक्स जीप मुवानी कस्बे से बोकटा गांव की ओर जा रही थी। भंडारीगांव पुल से लगभग एक किलोमीटर आगे एक ओवरलोड मैक्स जीप अनियंत्रित होकर अचानक लगभग 150 फुट गहरी खाई में जा गिर गई। हादसा इतना गंभीर था कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई , वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस प्रशासन की टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया । पुलिस के अनुसार जांच में हादसे का कारण वाहन का स्टेयरिंग लॉक होना बताया गया है। घटना के सभी आठ मृतकों का पोस्टमार्टम मुवानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजे गए ।
आपात बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
घटना के बाद डीएम गोस्वामी ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई । जिसमें पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारि शामिल हुए। जिसके बाद बैठक में तय हुआ कि खतरनाक स्थलों पर चेतावनी संकेतक और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, साथ ही, यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए जाएंगे, वहीं पीड़ित परिवारों को जल्द ही राहत और सहायता दी जाएगी।

