Landslide In Chamoli : उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी में भारी बारिश के कारण रांता तोक में भूस्खलन की घटना सामने आई है। घटना इतनी भीषण थी कि मकान क्षतिग्रस्त हो गया ।
आपको बता दें, उर्गम घाटी में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में मकान आ गया। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल आए। जिससे किसी को क्षति नहीं पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चल रहे बासा सड़क निर्माण कार्य के चलते यह घटना हुई। जिन मकान को क्षति पहुंची है उनके ऊपर ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था।
मौसम विभाग का अलर्ट
जिसके बाद मौसम विभाग ने आज देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, गरज, चमक और भारी बारिश की संभावना जताई है । IMD के अनुसार 4 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।
65 सड़कें मलबे से बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, भारी बारिश के चलते तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 65 सड़कें बंद हैं। वहीं, पिथौरागढ़ में 14 सड़कें, उत्तरकाशी में 11, रुद्रप्रयाग में 8, चमोली में 7 और अन्य जिलों में भी आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं, प्रशासन की टीमें सड़कें खोलने के प्रयास में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है।

