IMD Issued Yellow Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई को एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 क्षेत्रों में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। विभाग के अनुसार खराब मौसम प्रदेशभर में दो अगस्त तक जारी रह सकता है। जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

