SIT Formed To Crack Scholarship Scam : उत्तराखंड में बीते में महीने में शासन के द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की जांच में संदिग्ध पाए गए 92 संस्थाओं और स्कूलों में जांच के आदेश दिए गए थे ।जांच में 92 संस्थानों में से 17 संस्थान अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी में लिप्त पाए गए। इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इन संस्थानों का दोबारा सत्यापन कराने का निर्णय लिया था। जिसके बाद अब मामले में SIT गठन किया गया है।
आपको बता दें, राज्य में सामने आए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अब विशेष दल SIT करेगी। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने इसके गठन के आदेश जारी किए हैं।
जिसमें पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में बनी एसआईटी में राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदस्य शामिल रहेंगे। इसके साथ ही शासन की ओर से नामित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक (अपराध), पुलिस मुख्यालय भी शामिल होंगे। जांच दल आवश्यकता अनुसार अन्य कार्मिकों की मदद ले सकता है।

