IMD Issued Orange Alert In 3 District : उत्तराखंड में लगातार मौसम बदल रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 28 अगस्त को काफी दिनों बाद कई जगह राहत देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 3 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें चमोली, पिथौरागढ़ , बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD के पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिसके बाद भारी बारिश को देखते हुए IMD के साथ प्रशासन ने लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है।

