Car Overturns, Pilgrims Injured On Badrinath Route : बदरीनाथ हाईवे से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक कार खेत में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा तफरी मच गई।
आपको बता दें, कार में मध्यप्रदेश के 7 तीर्थयात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार कार गोविन्द घाट से ज्योर्तिमठ की ओर आ रही थी कि अचानक वाहन मारवाड़ी के पास पलट कर खेत में गिर गया। हादसा इतना गंभीर था कि दुर्घटना में 3 यात्री घायल हैं जबकि 2 की हालत गंभीर है। वहीं, एक यात्री लापता बताया जा रहा है।
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान अवतार सिंह (47) पुत्र जसवंत सिंह निवासी राजपुर थाना करेरा शिवपुरी, बद्री प्रसाद (75 वर्ष ) पुत्र चंदन सिंह निवासी खेरा कोटिया थाना करेरा, हरनाम सिंह पुत्र श्री नाम सिंह निवासी ग्राम सुनारी थाना सुनारी जिला शिवपुरी के रूप में हुई है।

