पूर्व सैनिकों के परिजनों का सेना में भर्ती का सपना होगा साकार, NDA–CDS कोचिंग फीस में…..

Ex-servicemen Children To Get 50% Fee Relief For NDA–CDS Coaching : उत्तराखंड सरकार जल्दी एनडीए और सीडीएस की कोचिंग में पूर्व सैनिकों के बच्चों को 50% या उससे ज्यादा की छूट देने की तैयारी में है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में उपनल के प्रबंध निदेशक को कार्यवाही के निर्देश दिए।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि कई बच्चे सेना में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कोचिंग महंगी होने के कारण वह कोचिंग नहीं ले पाते हैं जिससे उनका सेना में जाने का सपना अधूरा रह जाता है। आयोजित हुई बैठक में कोचिंग के लिए 50% शुल्क उपनल के द्वारा दिए जाने और 25% छूट के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट से बात की जाने की बात कही। बचे हुए 25 प्रतिशत शुल्क एनडीए सीडीएस की तैयारी कर रहे युवाओं के द्वारा दिया जाएगा।

कई एनडीए सीडीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट इस योजना के लिए तैयार है। जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर योजना कोमल में लाया जाएगा। साथ ही गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व सैन्य अधिकारियों की ओर से मंगलवार को सैया धाम के निरीक्षण किए जाने की बात कही बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह मेजर जनरल आप सभरवाल आदि मौजूद रहे।

Srishti
Srishti