Man Dies In Lack Of Ambulance In Almora: उत्तराखंड से एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की खामियां सामने लाती खबर सामने आई है। चौखुटिया क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर बीते 12 दिनों से आंदोलन जारी है, लेकिन हालत सुधारने के बजाय और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच इलाज के अभाव में एक और व्यक्ति की जान चली गई है।
बीते रविवार मासी बाजार निवासी पूरन राम उम्र 62 की देर रात अचानक तबीयत खराब हुई। परिवार वालों ने रात करीब 12:30 बजे एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन जानकारी मिली कि चौखुटिया की एंबुलेंस रानीखेत गई हुई है। इसके बाद स्याल्दे से एंबुलेंस भेजे जाने की बात कही गई, लेकिन जब तक एंबुलेंस मासी पहुंची तब तक पूरन राम ने अपनी 16 साल की बेटी दीक्षा की गोद में दम तोड़ दिया था।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते दिनों भी इलाज न मिलने के कारण एक युवक की जान चली गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस पूरे मामले पर एंबुलेंस प्रभारी मनोज सावंत ने बताया कि उस वक्त चौखुटिया के एंबुलेंस रानीखेत गई हुई थी, जिसके कारण इस स्याल्दे से एंबुलेंस मासी भेजी गई।
