हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, क्रेन से टकराई रोडवेज बस , कई घायल….

Roadways Bus Collides With Crane In Haridwar : हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक रोडवेज बस निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर खड़ी क्रेन से जा भिड़ी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर अफरा तफरी मच गई।

आपको बता दें, बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के पास हरिद्वार से रुड़की जा रही मेरठ डिपो की रोडवेज बस निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर खड़ी क्रेन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, जबकि चालक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

थाना प्रभारी अंकुर शर्मा और शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही ।

Srishti
Srishti