CM Dhami Launches 9 Mobile Medical Units : गुरुवार 16 अक्टूबर सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निजी आवास नगला तराई, खटीमा पहुंचे और 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन यूनिट्स का उद्देश्य राज्य के दूरदराज़ ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों तक स्वास्थ्य जांच, परामर्श और इलाज की सुविधा पहुंचाना है।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने और हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन मोबाइल यूनिट्स से सुदूर क्षेत्रों के लोग अपने घर के पास ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
विभिन्न जिलों में तैनाती
आपको बता दें, कि हंस फाउंडेशन ने 8 मोबाइल यूनिट्स उपलब्ध कराई हैं, जिनमें से 4 उधम सिंह नगर और 4 नैनीताल में सेवा देंगी। वहीं, हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन का 1 वाहन उधम सिंह नगर के गदरपुर व किच्छा क्षेत्र के 25 गांवों और राजस्थान के 4 जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं देगा।
इसके साथ ही, प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउंसलर की टीम मौजूद रहेगी, जो लोगों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं घर तक पहुँचाएगी।
