ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, SDRF की खोज जारी…

Bajrang Setu Mishap in Rishikesh : ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु (लक्ष्मण झूला) पर गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। जहां दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक अधूरे हिस्से पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से गंगा में जा गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर युवक गया था, वहां कांच का काम अधूरा था। इसके बावजूद पर्यटक लगातार चेतावनी और रोक-टोक को नज़रअंदाज़ कर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ रहे थे।

निर्माण में जुटे मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ से काम बार-बार बाधित हो रहा है। कई बार लोग झगड़े पर उतर आते हैं या खुद को वीआईपी बताकर दबाव बनाते हैं। दशहरे के दिन तो भीड़ ने बंद क्षेत्र के टीन शेड तक तोड़ दिए थे।

निर्माण एजेंसी के मुताबिक, पुल का कार्य अंतिम चरण में है। एजेंसी ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर आवागमन नियंत्रित किया जाए, ताकि काम बिना रुकावट पूरा हो सके और ऐसी घटनाएं दोबारा न घटें।

Srishti
Srishti