Adi Kailash Yatra Halted for Marathon : उत्तराखंड के आदि कैलाश क्षेत्र में आगामी 2 नवंबर को हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए आदि कैलाश यात्रा पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है।
पर्यटन विभाग के अनुसार, देशभर से लगभग 1000 धावक इस मैराथन में भाग लेंगे। धावकों की सुविधा और शांत माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से 25 अक्टूबर से यात्रियों के लिए परमिट जारी करना बंद कर दिया गया है।
पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि यह रोक केवल आम यात्रियों के लिए है, जबकि धावकों और उनके परिजनों को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैराथन के दौरान अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचने से आयोजन प्रभावित हो सकता था।
धीराज गर्ब्याल ने बताया कि उत्तराखंड अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इस हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का आयोजन कर रहा है। राज्य भारत का पहला प्रदेश बन गया है, जिसने सरकारी स्तर पर इतनी ऊंचाई पर इस तरह की मैराथन आयोजित की है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही मैराथन समाप्त होगी, पर्यटकों के लिए परमिट फिर से जारी कर दिए जाएंगे, जिससे आदि कैलाश यात्रा सामान्य रूप से पुनः प्रारंभ हो सके।
