नैनीताल में बढ़ेगा सैर-सपाटे का खर्च, ग्रीन टैक्स से पर्यटकों की जेब पर बढ़ेगा बोझ…

Green Tax to Hike Travel Cost In Nainital : उत्तराखंड घूमने आने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। यात्रियों के लिए अब पर्यटन नगरी नैनीताल में घूमना महंगा पड़ने वाला है। सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस टैक्स का मकसद पर्यावरण संरक्षण बताया जा रहा है, लेकिन इसका सीधा असर पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा।

आपको बता दें, फिलहाल शहर में वाहनों से 300 रुपये टोल टैक्स और 500 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। दिसंबर से लागू होने वाले ग्रीन टैक्स के बाद चारपहिया वाहन चालकों को 80 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त देने होंगे। यानी, नैनीताल की यात्रा के लिए वाहन के प्रवेश से लेकर पार्किंग तक का कुल खर्च 880 रुपये हो जाएगा। दोपहिया वाहनों को इसमें राहत मिलेगी।

नगर पालिका नैनीताल के कार्यकारी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि, “राज्य सरकार की ओर से ग्रीन टैक्स संबंधी दिशा-निर्देश मिलते ही उसे लागू किया जाएगा। छोटे वाहनों पर फिलहाल 80 रुपये शुल्क तय किया गया है।”

पर्यटन व्यवसायियों में नाराजगी

बता दें, पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही टोल और पार्किंग शुल्क के कारण पर्यटक महंगाई महसूस कर रहे हैं। अब ग्रीन टैक्स लगने से यह बोझ और बढ़ जाएगा।
पर्यटन कारोबारी राजकुमार गुप्ता ने कहा, “ऑफ सीजन में जहां होटल के कमरे 800 रुपये तक में उपलब्ध होते हैं, वहीं अब वाहनों के प्रवेश शुल्क ही उतने हो जाएंगे। इससे पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ सकता है।”

वहीं, पंगोट होटल एंड कैंप एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा, “सरकार एक राष्ट्र–एक टैक्स की बात करती है, लेकिन अब पर्यावरण के नाम पर नया टैक्स लगा रही है। पहले से ही प्रवेश और पार्किंग शुल्क काफी अधिक हैं, ऐसे में अतिरिक्त शुल्क से पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंचेगा।”

Srishti
Srishti