President Murmu Seeks Blessings At Naina Devi Temple : उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार सुबह मां नयना देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां नयना देवी से देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
आपको बता दें, मंदिर समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मू का पारंपरिक स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।
जिसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन किए। जहां उन्होंने आधे घंटे बाबा के ध्यान में बिताए । वहीं, कैंची धाम समिति के प्रबंधक ने राष्ट्रपति को बाबा से जुड़ी जानकारी दी।
राष्ट्रपति ने बाबा की आराधना के अलावा कई अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की। इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
