उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना…

IMD Issued Rain And Snowfall Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार करवट लेने वाला है। जिसके चलते मौसम विभाग ने  4 नवंबर को राज्य के कई पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ेगा, खासतौर पर सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, 6 से 8 नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इधर, मैदानी इलाकों में कोहरे का असर दिखने लगा है, जिससे सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Srishti
Srishti