Roadways Fare Hike Today : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 5 नवंबर को उत्तराखंड रोडवेज ने हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदल दिया है। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने गजरौला क्षेत्र में यातायात डायवर्जन लागू किया है। अब बसें बिजनौर और बुलंदशहर मार्ग से होकर दिल्ली जाएंगी।
आपको बता दें, इस बदलाव के चलते रोडवेज बसों को लगभग 60 किलोमीटर ज्यादा सफर करना होगा।जिसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि साधारण बसों में यात्रा करने वालों से 80 रुपये और वॉल्वो यात्रियों से 180 रुपये अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। साथ ही वापसी में बसें इसी मार्ग से लौटेंगी।
इसी तरह, हरिद्वार में भी गंगा स्नान पर्व को देखते हुए परिवहन विभाग ने तैयारी की है। बुधवार को हरिद्वार आने-जाने वाली बसें मुख्य बस अड्डे की जगह अस्थायी बस अड्डा ऋषिकाल से संचालित की जाएंगी।
