Statewide Earthquake Drill Tomorrow : प्रदेशभर में 15 नवंबर यानि शनिवार को भूकंप मॉक ड्रिल होने जा रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर देहरादून में एक अहम बैठक हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में हुई इस बैठक में डिजिटल ट्विन तकनीक का प्रयोग किए जाने की बात कही।
आपको बता दें, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ. डी.के. असवाल ने सुझाव दिया कि इस बार डिजिटल ट्विन तकनीक का इस्तेमाल किया जाए। यह तकनीक किसी बिल्डिंग या जगह की बिल्कुल वैसी ही डिजिटल कॉपी बनाती है, जिसमें आप बिना किसी खतरे के असली हालात जैसी स्थिति का अभ्यास कर सकते हैं। उनके अनुसार, इससे हम बेहतर समझ पाएंगे कि भूकंप, बाढ़ या आग की स्थिति में कौन-सी टीम कैसे काम करती है और कहाँ सुधार की जरूरत है।
वहीं, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह जांचना है कि हमारे सभी जिले भूकंप जैसी आपदा के लिए कितने तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर कितनी तेज़ी से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। साथ ही बैठक में कई अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों और तैयारी की जानकारी साझा की।
भूदेव ऐप ज़रूरी
बैठक में भूदेव ऐप को लेकर एक और महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया । बता दें, आईआईटी रुड़की और यूएसडीएमए ने मिलकर भूदेव ऐप बनाया है, जो भूकंप आने पर तुरंत अलर्ट भेजता है। मॉक ड्रिल में शामिल हर अधिकारी और कर्मचारी को यह ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है, ताकि जानकारी समय से हर किसी तक पहुँच सके।
