Shrine Demolished In Haridwar : धामी सरकार के द्वारा लगातार अवैध मजारों पर जेसीबी की कार्यवाही जारी है। जिसके चलते शनिवार तड़के प्रशासनिक टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लक्सर क्षेत्र के नहेंदपुर सुठारी गांव में सरकारी ज़मीन पर बनी एक मजार को तोड़ दिया।
कार्रवाई के दौरान रुड़की, झबरेड़ा, लक्सर, खानपुर, कलियर और पथरी थानों की पुलिस तैनात रही।
आपको बता दें, अधिकारियों ने बताया कि संबंधित निर्माण को लेकर दो बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण किया गया। एसडीएम सौरभ असवाल के मुताबिक सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।
