उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब सवाल होंगे ‘हाई ऑर्डर थिंकिंग’….

UK Board To Test Higher Thinking Skills : उत्तराखंड बोर्ड ने इस वर्ष से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। प्रश्नपत्रों में महत्वपूर्ण संशोधन करने का फैसला किया है। नए बदलाव के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रत्येक विषय में 20 प्रतिशत प्रश्न अब हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स (HOTS) पर आधारित होंगे, जो छात्रों की गहराई से सोचने और समझने की क्षमता को परखेंगे।

क्या है नया बदलाव

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार HOTS आधारित प्रश्न यह जांचेंगे कि छात्र ने विषयवस्तु को वास्तव में समझा है या केवल रटकर उत्तर लिखा है। ये प्रश्न विश्लेषण, तर्क क्षमता, मूल्यांकन और नई जानकारी को जोड़ने जैसे कौशलों को मापने पर केंद्रित होंगे।

भविष्य की तैयारी में मदद

आपको बता दें, विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के सवाल छात्रों के लिए न सिर्फ बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि आगे होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा में भी अत्यंत लाभकारी होंगे। इससे विद्यार्थियों में समस्या समाधान कौशल विकसित होगा।

बोर्ड ने शुरू की प्रक्रिया

अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि HOTS प्रश्नों को शामिल करने के लिए प्रश्नपत्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।उनके अनुसार, “हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 20% प्रश्न हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल पर आधारित होंगे। वहीं, बोर्ड स्तर पर आवश्यक तैयारियां जारी हैं।

Srishti
Srishti