नहीं रहे ही मैन धर्मेंद्र, बॉलीवुड में शोक का माहौल…

Dharmendra Deol Passes At The Age of 89 : बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। भारतीय सिनेमा के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र देओल अब नहीं रहे। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने आखिरी सांस ली। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान शमशान घाट धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी।

आपको बता दें कि एंबुलेंस के माध्यम से धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर शमशान घाट ले जाया गया, जिसके चलते फैंस धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाए। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सपर्ट ट्वीट करते हुए लिखा सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ उनका निधन भारतीय फ़िल्म जगत के लिए एक अपूर्ण क्षति है। आपकी मुस्कान और आपकी किरदार हमेशा हम सभी को याद रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों और उनके असंख्य प्रशंसक को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Srishti
Srishti