UK Board Syllabus To Be Implemented In Madarsa : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के सभी मदरसों और अल्पसंख्यक स्कूलों में अब वही पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, जो उत्तराखंड बोर्ड ने तय किया है। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को अच्छी और समान शिक्षा देना है।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए नया अल्पसंख्यक शिक्षा कानून लागू किया है, ताकि पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू कर सरकार ने समाज में समानता और न्याय की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है।
