पति–पत्नी और वो, एक और पति चढ़ा मौत के घाट, प्रेमी संग….

Heinous Murder Case In Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव के कई टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर फेंक दिए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नाले में मिला क्षत-विक्षत शव

पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर को नगर से सटे पत्रुआ गांव के नाले में एक सड़ी-गली हालत में धड़ बरामद हुआ था। शव का सिर, हाथ और पैर गायब थे। जिसके बाद जांच के दौरान दो दिन बाद शव के एक हाथ पर ‘राहुल’ नाम गुदा हुआ मिला, जिससे मृतक की पहचान की गई।

गुमशुदगी की रिपोर्ट से खुला राज

जांच में सामने आया कि चुन्नी मोहल्ला निवासी रूबी ने एक माह पहले अपने पति राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ में पता चला कि रूबी के पड़ोस में रहने वाले गौरव के साथ उसके अवैध संबंध थे, जिनका राहुल लगातार विरोध कर रहा था।

आपत्तिजनक स्थिति के बाद रची गई साजिश

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 18 नवंबर को राहुल ने रूबी और गौरव को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद तीनों के बीच मारपीट हुई। इसी के बाद रूबी और गौरव ने राहुल की हत्या की साजिश रची।

हथौड़े से हत्या

मिली जानकारी के अनुसार राहुल की पहले हथौड़े और रॉड से हत्या की गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ग्राइंडर से सिर, हाथ, पैर और धड़ अलग किए गए। जिसके बाद धड़ को पत्रुआ गांव के नाले में फेंका गया, जबकि बाकी अंगों को राजघाट गंगा में बहा दिया गया।

हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद

रूबी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी, कार, ग्राइंडर, ब्रश और अन्य सामान बरामद कर लिया है। हालांकि मृतक का सिर, हाथ और पैर अब तक बरामद नहीं हो सके हैं।

डीएनए जांच जारी

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों रूबी और गौरव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। डीएनए सैंपल लिए गए हैं ताकि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।

Srishti
Srishti