Badrinath Kapat Opening Date Declare : आज वसंत पंचमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो गया है। बता दें, भगवान बदरीविशाल के कपाट 23 अप्रैल को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
आपको बता दें, कपाट खोलने की घोषणा से पहले गाडू घड़ा यात्रा की धार्मिक परंपराएं निभाई गईं। साथ ही बृहस्पतिवार को डिम्मर गांव से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। इसके बाद शुक्रवार को गाडू घड़ा के साथ डिमरी पुजारी नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार पहुंचे, जहां पंचांग पूजा और धार्मिक विधियों के बाद कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।
इसके साथ ही डिम्मर स्थित श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। गांव के पुजारी और आचार्यों ने विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ के साथ भगवान बदरीविशाल व गाडू घड़ा का महाभिषेक कर बाल भोग अर्पित किया। पूजा के उपरांत गाडू घड़ा के साथ मंदिर की परिक्रमा की गई और भगवान बदरीविशाल के जयघोष के साथ यात्रा रात्रि विश्राम हेतु ऋषिकेश के लिए रवाना हुई।
वसंत पंचमी की सुबह गाडू घड़ा लेकर डिमरी पुजारी ऋषिकेश से नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचे। यहां महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा पंचांग पूजा संपन्न कराई गई। इसके साथ ही भगवान के महाभिषेक में उपयोग होने वाले तिल के तेल को तैयार करने और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथियों की भी घोषणा की गई।
बताया गया कि गाडू घड़ा यात्रा 7 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम की वार्षिक यात्रा से जुड़ी धार्मिक गतिविधियां और तैयारियां औपचारिक रूप से आरंभ हो जाएंगी।
