Shilpa Bhatt Appointed as NAI Uttarakhand President: उत्तराखंड में पत्रकारिता से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पत्रकारिता के हितों और प्रेस की मजबूती को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है। मीडिया पृष्ठभूमि से शिल्पा भट्ट को उत्तराखंड राज्य इकाई अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है। यह फैसला बीते 15 जनवरी को दिल्ली स्थित NAI मुख्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विपिन गौर के द्वारा औपचारिक रूप से इस नियुक्ति की घोषणा की गई। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि शिल्पा भट्ट का कार्यकाल 24 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2028 तक प्रभावी रहेगा।
आपको बता दें कि शिल्पा भट्ट उत्तराखंड में बीते एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय है। पत्रकार होने के साथ ही शिल्पा एक युवा उद्यमी के रूप में भी उत्तराखंड में अपनी पहचान बना चुकी है। उन्होंने नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ राज्य में पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष रूप से पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं के समाधान, आपसी एकजुटता और सरकार व अन्य संबंधित पक्षों से संवाद करना उनकी प्राथमिकता है।
राष्ट्रीय महासचिव ने की घोषणा
उत्तराखंड के राज्य इकाई के नए अध्यक्ष की घोषणा करते समय राष्ट्रीय महासचिव विपिन गौर ने कहा कि NAI पहले भी उत्तराखंड में सक्रिय रहा है लेकिन हाल ही के वर्षों में NAI की गतिविधियां धीमी हो गई थी। उन्होंने संगठन की ओर से विश्वास दिलाया कि शिल्पा भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड इकाई प्रेस स्वतंत्रता नैतिक पत्रकारिता और लोकतांत्रिक मूल्य को मजबूत करने पर जोर देगा। साथ ही उन्होंने पत्रकार पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा, पत्रकार सुरक्षा कानून, छोटे–मध्य समाचार पत्रों के लिए विज्ञापन नीति, वेब पोर्टल को मान्यता, देहरादून में आधुनिक मीडिया सेंटर की स्थापना और प्रेस क्लब के उन्नयन जैसी मांगों को भी दोहराया।
