उत्तराखंड में नया साल शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक (Promotions In Education Department) अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। शिक्षा विभाग की ओर से 52 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति देकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया है। पदोन्नति पाने वाले सभी मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को नई तैनाती स्थलों पर तैनाती दी गई है। शिक्षा विभाग में पदोन्नति को लेकर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने आदेश जारी किया है।
15 दिनों के भीतर संभालना होगा कार्यभार | Promotions In Education Department
उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति छोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर नए तैनाती स्थलों पर अपना कार्यभार संभालना होगा ऐसा न करने पर पदोन्नति खुद ही रद्द समझी जाएगी। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को अगले 1 साल तक प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।
जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि यह प्रमोशन अस्थाई है जो बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय रद्द किया जा सकेगा इस संबंध में अगर कोई मामला न्यायालय में है तो प्रमोशन न्यायालय के आगे आखिरी आदेश के अधीन रहेगा।
इन जिलों में मिली नई तैनाती | Promotions In Education Department
पदोन्नति होने के मिलने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनाती के लिए नई टिहरी से उत्तरकाशी, चंपावत से अल्मोड़ा, हरिद्वार से चंपावत, टिहरी से रुद्रप्रयाग, टिहरी से देहरादून, नैनीताल से उधम सिंह नगर, हरिद्वार से अल्मोड़ा, टिहरी से हरिद्वार, पिथौरागढ़ से चंपावत, अल्मोड़ा से चमोली आदि जिलों में जाना होगा।
मिनी स्टेडियम और खेल मैदान बनाने को मिली मंजूरी, शासन ने जारी किया आदेश |