राज्य सरकार के द्वारा दिए गए One Day Bar Licence के चलते आबकारी विभाग ने पूरे 10 दिनों तक अनुमति के लिए पोर्टल को 24 घंटे के लिए चालू रखा इस दौरान कुल 320 वनडे बार लाइसेंस को परमिट दिया गया जिसके चलते 1 जनवरी को ही करी 30 करोड रुपए की शराब बेची गई।
सरकार के द्वारा बांटे गए बार लाइसेंस में सबसे ज्यादा देहरादून में 208 One Day Bar Licence दिए गए। नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड में कई पर्यटक स्थलों पर विभिन्न तैयारी की गई थी। होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट आदि सभी जगह पर अच्छी खासी बुकिंग हुई। नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा, रानीखेत आदि सभी जगह पर बड़े-बड़े आयोजन किए गए। इन आयोजनों में भाग लेने के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों से लोग उत्तराखंड पहुंचे।
10 दिन पहले बाटें बार लाइसेंस | One Day Bar Licence
आबकारी विभाग ने नए साल के मौके को देखते हुए 10 दिन पहले से ही तैयारी कर ली थी। इस बार One Day Bar Licence जिन पर आमतौर पर पाबंदी होती है, 31 दिसंबर नए साल की पूर्व संध्या पर कारोबारी को बांटे गए। आबकारी विभाग के द्वारा देहरादून 108, नैनीताल में 82, हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा में 8, पौड़ी ने 13, टिहरी में 10 One Day Bar Licence बांटे, जिसकी द्वारा आबकारी विभाग की आय में अच्छा खासा मुनाफा होने की उम्मीद है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों की माने तो नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य भर में कारी 30 करोड रुपए की शराब की बिक्री हुई। यह आंकड़ा केवल अंग्रेजी शराब का बताया जा रहा है जबकि देसी शराब की बिक्री इससे अलग बताई जा रही है।
शराब तस्करी को रोकने के लिए उठाए गए अहम कदम | One Day Bar Licence
शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आपका आयुक्त के द्वारा कदम उठाए गए थे आखरी आयुष फैशन सेमवाल के द्वारा जिसे जाने वाली के अनुसार प्रदेश है। इस बार एंट्री पॉइंट और निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर प्रवर्तन की टीमें लगाई थी। इस साल पहले से ज्यादा चौकसी के कारण बाहरी राज्यों से होने वाली तस्करी पर भी लगाम लगाई गई। इस दौरान पुलिस ने भी तमाम जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चलाया।